Patna Fire News: पटना में सोमवार सुबह बाईपास थाना क्षेत्र के एनएच-30 किनारे स्थित सोलर हाउस गोदाम में अचानक भीषण आग भड़क उठी, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते लपटों ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया और भीतर रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। धुएं का घना गुबार दूर-दूर तक फैल गया, जिससे आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल बन गया।

दमकल की 8 गाड़ियों ने पाया आग पर काबू

सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं। सुरक्षा के मद्देनजर आसपास के घरों को खाली कराया गया। राहत की बात यह रही कि आग लगने के समय गोदाम के अंदर मौजूद सभी लोग सुरक्षित बाहर निकल आए, और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

दमकल की आठ गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फायर ब्रिगेड सिटी डीएसपी नंद सिंह के मुताबिक, शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट आग की संभावित वजह लग रही है, हालांकि सटीक कारण का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

लाखों का माल जलकर हुआ राख

नुकसान का सटीक आकलन अभी नहीं हो सका है, लेकिन अनुमान है कि लाखों रुपये का माल जलकर नष्ट हो गया। इससे पहले भी बाईपास थाना क्षेत्र में सिपारा स्थित एक प्लास्टिक फैक्ट्री और एक तेल डिपो में आग लगने की घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे इलाके में औद्योगिक सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं।

ये भी पढ़ें- बिहार में पुलिस और कुख्यात अपराधी के बीच मुठभेड़, ज्वेलर्स लूटकांड के मुख्य आरोपी को लगी गोली, पिस्टल-कारतूस बरामद

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें