मनाेज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश में इन दिनों आग लगने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इसी बीच मुरैना जिले के रामपुर कला थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत सलेमपुर में भूसे में आग लगने के कारण लाखों का नुकसान हो गया। वहीं भीषण आग ने दर्जन भर झोपड़ियों को चपेट में ले लिया।

Jitu Patwari: बेमौसम बारिश ने फिर बढ़ाई किसानों की चिंता, जीतू पटवारी ने सरकार से की ये मांग 

जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत सलेमपुर में पशुओं को बांधने वाले बरामदे में भूसा रखा हुआ था। जिसमें अचानक आग लग गई। जिससे लाखों का नुकसान हो गया। देखते ही देखते आग ने आस पास की दर्जन भर झोपड़ियों को चपेट में ले लिया। जिसके बाद सबलगढ़ व कैलारस से फायर ब्रिगेड की टीम भेजी गई और आग पर काबू पाया गया।

बोरवेल में जिंदगी और मौत की जंग: मासूम को बचाने 18 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, CM मोहन ने दिए निर्देश, घटनास्थल पर जाएंगे डिप्टी सीएम

घटना की जानकारी लगते ही राजस्व विभाग से पटवारी चिरंजीवी दुबे एवं रामपुर कला थाना प्रभारी पारथ सिंह परिहार भी मौके पर पहुंचे। ग्राम पंचायत सलेमपुर में अचानक आग लगने से कोठारी गोस्वामी, गजब सिंह रावत, अजब सिंह रावत, शिवदयाल रावत, मकतूल रावत, विजय सिंह रावत, रूप सिंह रावत, अमर लाल रावत, रणबीर रावत, बालगिरी गोस्वामी लता रावत, कमला रावत, रमेश रावत, ललिता रावत, रीना रावत, रूमाली रावत के पशुओं को बांधने वाली झोपड़ी में आग लग गई। जिसमें इन सभी का मिलाकर कुल डेढ़ लाख से अधिक का नुकसान हुआ है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H