हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर के पैदा में स्थित एक फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि फैक्ट्री में रखा सामान और करोड़ों रुपये की मशीनें जलकर खाक हो गई।

बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में प्लास्टिक के बैग बनाए जाते थे। प्लास्टिक का सामान होने की वजह से देखते ही देखते आग ने विकराल रुप ले लिया और पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां और 6 टैंकर मौके पर पहुंचे। आग बुझाने फायरकर्मियों को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

गनीमत यह रही है कि समय रहते सभी कर्मचारियों को फैक्ट्री से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। जिसकी वजह से किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई।

वहीं फायर ब्रिगेड के एसपी आरएस निगवाल का कहना है कि पिछले साल कोविड-19 के चक्कर में कई फैक्ट्रियां बंद हो गई थी और मालिकों को लंबा नुकसान हुआ है। उन्होंने इस साल 1 मार्च से नुकसान के चलते कई फैक्ट्रियों में आग लगने की संभावनाएं भी जताई है क्योंकि पिछले साल कोविड-19 कारण कई फैक्ट्रियां बंद रही जिससे मालिकों को काफी नुकसान हुआ है।