मधुबनी, बिहार। चारों तरफ बाढ़ का पानी था. बीच में एक नाव और नाव पर ही एक नई ज़िंदगी का आगमन हुआ. ये वाकया बिहार के मधुबनी जिले का है जो बुरी तरह से बाढ़ की चपेट में है. यहां एक गर्भवती महिला को एनडीआरएफ की रेस्क्यू वोट में बच्चे को जन्म देना पड़ा.

यहां एक महिला को रेस्क्यू किया गया था तब वो लेबर पेन से तड़प रही थी. पहले महिला को अस्पताल ले जाने की कोशिश की गई लेकिन जब लगा कि काफी देर हो जाएगी तो उसके प्रसव की व्यवस्था नाव पर ही करनी पड़ी.

फिर बच्चे का जन्म नाव पर ही हुआ. बच्चे के जन्म के बाद महिला और बच्चे को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया गया. फिलहाल महिला और बच्चे की हालात सामान्य बताई जा रही है.

मधुबनी में अगले तीन दिन भारी बारिश की आशंका जताई जा रही है जिससे हालात और बिगड़ सकते हैं. मधुबनी के साथ अररिया, पूर्णिया, किसनगंज और कटिहार का कुछ हिस्सा बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित है.  इसके अलावा सीमांचल, पूर्वी चम्पारण और पश्चिमी चम्पारण के कुछ इलाके भी बाढ़ में डूबे हुए हैं.