विकास कुमार/सहरसा: जिले में एक जमींदार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र में मोहनपुर यात्री शेड के पास 55 वर्षीय प्रकाश सिंह की मौत हो गई. प्रकाश सिंह जमुई जिले के खेड़ा थाना क्षेत्र निजवाड़ा वार्ड 14 के रहने वाले थे. मृतक 3 भाइयों में सबसे छोटे थे. उनके परिवार की पैतृक संपत्ति सहरसा के सोनवर्षा राज थाना इलाके के तिनतारा में स्थित है.
जमीन की नापी
प्रकाश सिंह की 2 बेटियां हैं. बड़ी बेटी बीए की छात्रा है और छोटी इंटर में पढ़ती है. बड़ी बेटी की शादी इसी साल नवंबर में होता, लेकिन पति के मौत की खबर सुनकर पत्नी पिंकी देवी बदहवास है. मृतक के भांजे निशांत के अनुसार प्रकाश सिंह के हिस्से में 300 बीघा जमीन थी. इसमें से 25-30 बीघा जमीन बची है. मंगलवार को इसी जमीन की नापी होनी थी, लेकिन यह नहीं हो सकी.
जांच की मांग
इसके बाद वे सोनवर्षा राज बाजार गए, जहां मोहनपुर के पेट में अचानक दर्द हुआ और मल बाहर निकल आया और उनकी मौत हो गई. परिजनों ने आशंका जताया है कि प्रकाश सिंह को किसी पदार्थ का सेवन करवाया गया, जिससे उनकी जान गई है. परिजनों ने मौत को संदिग्ध बताते हुए पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें