कुंदन कुमार/दरभंगा: दरभंगा से भी जुमे की नमाज और होली मामले में नया बयान सामने आया है. ये बयान होली और जुमे की नमाज को लेकर शांति समिति की बैठक में दिया गया. शांति समिति की बैठक में शहर वासियों से अपील की गई है कि साढ़े 12 बजे से 2 बजे तक होली को रोक दिया जाए. ये भी कहा गया है कि जुमा के टाइम में बदलवा नहीं किया जा सकता है. इसलिए होली को रोका जाए.

‘होली को रोका जाए’

दरअसल, दरभंगा नगर निगम की मेयर अंजुम आरा ने होली और जुमे की नमाज को लेकर शांति समिति की बैठक की. बैठक के दौरान उन्होंने जो बयान दिया वो चर्चा में हैं. शांति समिति की बैठक में नगर निगम की मेयर ने शहर वासियों से अपील की है कि नमाज के दौरान होली को रोका जाए. उन्होंने कहा कि साढ़े 12 बजे से 2 बजे तक होली को रोका जाए.

शांति समिति की बैठक

वहीं, मेयर ने लोगों से अपील की है कि 2 घंटा मस्जिद और नमाज पढ़ने की जगहों से होली खेलने वाले दूरी बना कर रखे. उन्होंने कहा कि शांति समिति की बैठक में सुझाव भी दिया हैं. होली और रमजान कई बार पहले भी एक साथ हो चुके हैं. दरभंगा जिला में दोनों त्योहार शांति से सम्पन्न कराए गए हैं. जिला प्रशासन के द्वारा शांति समिति की बैठक के बाद बयान दिया गया है.

नमाज का टाइम 

दरभंगा की मेयर अंजुम आरा ने लोगों से अपील की है कि पहले भी दोनों त्योहार एक साथ हुई हैं. दरभंगा के लोगों ने इन्हें शांति पूर्वक मनाया है. हमने लोगों से अपील की है कि नमाज का टाइम आगे नहीं जा सकता है. इसलिए होली में 2 घंटे का ब्रेक हो. हमें उम्मीद है कि लोग हमारी अपील को मानेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि शांति समिति की बैठक में भी ये सुझाव दिया हैं. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: 5 दिनों पूर्व दंपति से 2 लाख रुपए की लूट मामले का हुआ उद्भेदन, दोनों अपराधियों के साथ 69 हजार रुपए एवं बाइक बरामद