कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर में मिलावट खोरों के खिलाफ जिला प्रशासन, खाद्य विभाग और जीआरपी की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने बाहर भेजी जा रही मिलावटी खोआ और पनीर की बड़ी खेप को रेलवे स्टेशन से बरामद किया है, इसके साथ ही माल को बुक कराने आए 2 आरोपियों को भी मौके से गिरफ्तार किया है।

कार्रवाई देर रात की है। बताया जा रहा है कि जिला प्रशासन को मुखबीर से सूचना मिली थी कि बड़े पैमाने पर मिलावटी नकली खोआ और पनीर को रेलवे पार्सल के जरिये बाहर भेजा जा रहा है। जानकारी के मुताबिक मिलावटी पार्सल को ग्वालियर से भोपाल भेजा जा रहा था।

सूचना के बाद मौके पर जिला प्रशासन, खाद्य विभाग और जीआरपी की संयुक्त टीम ने दबिश देते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया। टीम ने बुक की गई 15 क्विंटर खोआ और 7 क्विंटल पनीर को भी बरामद कर लिया है। बरामद किए गए माल की कीमत साढ़े 3 लाख रुपये बताई जा रही है।

इसे भी पढ़ें ः MP में डेंगू का तेजी से बढ़ रहा प्रकोप, मरीजों की संख्या 6500 के पार, ये जिले बने हॉट स्पॉट