रायपुर. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का आज प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर बड़ा प्रदर्शन. हजारों की संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता विधानसभा का घेराव करेंगे. इस बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा है कि हमारा जन आंदोलन शहर के मध्य किसी भी मार्ग को प्रभावित नहीं करेगा. इमरजेंसी की स्थिति में संपर्क करने के लिए उन्होंने अपना मोबाइल नंबर जारी किया है.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने ट्वीट कर लिखा है,”मैं और मेरी पार्टी ने हज़ारों की संख्या में प्रधानमंत्री आवास हितग्राहियों के हित में विधानसभा घेराव आंदोलन सुनिश्चित किया है. हमारा जन आंदोलन शहर के मध्य किसी भी मार्ग को प्रभावित नहीं करेगा. आपातकालीन स्थिति में मुझसे संपर्क करें.” उन्होंने इस मोबाइल नंबर +919826484594 को संपर्क करने के लिए शेयर किया है.

https://twitter.com/ArunSao3/status/1635686917529554944?s=20

बता दें कि आज प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर भाजपा विधानसभा घेराव करेगी. पीएम आवास के हितग्राहियों का चरण पखारकर भाजपा सभा की शुरुआत करेगी. सभा के बाद भाजपाई विधानसभा घेराव करेंगे. इस प्रदर्शन में झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास भी इस में शामिल होंगे. वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं को रोकने प्रशासन ने की कड़ी व्यवस्था की है. विधानसभा की ओर जाने वाले हर मार्ग में बैरिकेडिंग कर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किये गए हैं.