शरद पाठक, छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में आबकारी विभाग ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की और एक शातिर तस्कर को रंगे हाथों पकड़ा, लेकिन इसके बाद जो हुआ, उसने पूरे सिस्टम की पोल खोल दी। तस्कर को उसके परिजनों और शराब सिंडिकेट के लोगों ने जिला मुख्यालय के आबकारी ऑफिस से ही दिनदहाड़े छुड़ा लिया। इस दबंगई से विभाग की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।
READ MORE: एसिड अटैक पीड़िता ने 58 दिन बाद तोड़ा दम: पति की मौत के बाद जेठ रखता था गंदी नजर, शादी से मना करने पर बच्चों के सामने फेंका था तेजाब
छिंदवाड़ा जिले में अवैध शराब के खिलाफ चल रहे अभियान में आबकारी विभाग को बड़ी सफलता मिली। बीती रात करीब 10 बजे, मुखबिर की सूचना पर मोरडोंगरी रोड पर घेराबंदी की गई। यहां तहसील मोहखेड़ के ग्राम पटनिया निवासी प्रहलाद चंद्रवंशी, पिता कन्हैया चंद्रवंशी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पास से 9 पेटी अवैध शराब बरामद हुई। प्रहलाद क्षेत्र का पुराना और शातिर शराब तस्कर माना जाता है, जो लंबे समय से इस धंधे में सक्रिय था और बार-बार विभाग को चकमा देकर फरार हो जाता था। इस बार विभाग ने सतर्कता दिखाते हुए उस पर आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत केस दर्ज किया। लेकिन कार्रवाई की यह सफलता ज्यादा देर नहीं टिकी।
READ MORE: साइलेंट अटैक से 13 साल की बच्ची की मौत: स्कूल ग्राउंड में थम गई सांसे, सुबह पीटी करने पहुंची थी मासूम
जिला मुख्यालय स्थित आबकारी कंट्रोल रूम में आरोपी को रखा गया था, तभी उसके परिजनों और शराब सिंडिकेट से जुड़े लोगों ने मिलकर उसे छुड़ा लिया। सिंडिकेट के गुर्गों ने सरकारी ऑफिस में घुसकर इतना साहस दिखाया कि आरोपी को कस्टडी से लेकर फरार हो गए। यह घटना जिला मुख्यालय जैसे संवेदनशील जगह पर हुई, जो आबकारी विभाग की सुरक्षा व्यवस्था की गंभीर लापरवाही को उजागर करती है। एक तरफ विभाग 9 पेटी शराब जब्त करने पर पीठ थपथपा रहा है, तो दूसरी तरफ आरोपी का कस्टडी से गायब हो जाना पूरी कार्रवाई पर सवालिया निशान लगा रहा है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


