Patna Crime: राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां दीघा इलाके में मरीन ड्राइव पर आज शुक्रवार (22 मार्च) को दो शव मिले हैं. दोनों प्रेमी-प्रेमिका बताए जा रहे हैं. पुलिस इसे खुदकुशी का मामला बता रही है. मुताबिक युवक ने पहले युवती को गोली मारी फिर खुद को गोली मार ली. फिलहाल वेशभूषा के आधार पर दोनों छात्र-छात्रा दिख रहे हैं.

जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

मरीन ड्राइव पर दो शव मिलने की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं, मौके पर पहुंची दीघा थाने की पुलिस और वरीय अधिकारी मामले की जांच में जुट गए है. FSL और डॉग स्क्वॉड की टीम को बुलाया गया है. नगर पुलिस अधीक्षक स्वीटी सहरावत ने बताया कि, घटना दीघा थाना क्षेत्र की है.

घटनास्थल से कट्टा और कारतूस बरामद

पुलिस के मुताबिक लड़का मधुबनी जिले का रहने वाला है, उसका नाम राहुल है. लड़की की पहचान नहीं की जा सकी है. घटनास्थल पर पड़े बैग से ज़िंदा कारतूस और कट्टा बरामद हुआ है. इन्वेस्टीगेशन जारी है. पुलिस मौके से साक्षय जुटाने में लगी है और लड़की की पहचान की कोशिश की जा रही है. सुसाइड करने की वजह क्या है, इसका भी पता लगाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- बिहार: संदिग्ध हालत में मिला नवविवाहिता का शव, 4 महीने पहले हुई थी शादी, परिजनों में कोहराम, विदेश में काम करता है पति