प्रतीक चौहान. रायपुर. राजधानी रायपुर के मित्तल हॉस्पिटल का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. अस्पताल प्रबंधन पर जशपुर के रहने वाले मरीज (मृतक के) परिजनों ने आरोप लगाए हैं कि उन्होंने आयुष्मान कार्ड से करीब 3 लाख रूपए ब्लॉक किए और लगभग इतनी ही राशि (3 लाख) परिजनों से कैश में ले लिए, जिसका बिल भी परिजनों को नहीं दिया. अब इस मामले में सीएमओ से शिकायत के बाद सीएमओ कार्यालय ने संचालक स्वास्थ्य सेवाएं को पत्र लिखकर 3 महीने के लिए मित्तल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइन्स आयुष्मान योजना भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से निलंबन किए जाने की अनुशंसा की है.

इस केस से जुड़े कई अहम दस्तावेज और कैश देते हुए का वीडियो लल्लूराम को मिले है, सूत्रों के मुताबिक इसी वीडियो के आधार पर स्वास्थ्य विभाग ने कार्ऱवाई की अनुशंसा की है. इस पूरे मामले में मित्तल हॉस्पिटल के डॉ आशीष मित्तल से संपर्क कर उनका पक्ष लेने की कोशिश की गई, उन्होंने कहा कि आप शाम को हॉस्पिटल आइये मैं पूरा मामला बताता हूं.

वहीं शिकायतकर्ता ने ये भी आरोप लगाए है कि शिकायत वापस लेने के लिए उन्हें 60 हजार रूपए रिश्वत की पेशकश की गई, परिजनों का ये भी आरोप है कि उन्होंने ये पैसे नहीं लिए तो पैसे लेने वाले स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी बैठें है जो उनपर कार्रवाई होने नहीं देंगे.

देखें क्या कहा परिजनों ने

देखें इस केस से जुड़े दस्तावेज