महाराष्ट्र के लातूर में एक शख्स ने ₹1 करोड़ की पॉलिसी के लिए खुद की मौत का नाटक किया. आरोपी की पहचान बैंक रिकवरी एजेंट गणेश चव्हाण के रूप में हुई है. दरअसल पुलिस को रविवार सुबह औसा तालुका में एक जली हुई कार मिली थी. उसमें एक शव था. शुरुआत में लगा कि यह शव गणेश चव्हाण का है क्योंकि जली हुई कार वही चलाता था. परिवार वालों को भी लगा कि गणेश किसी हादसे का शिकार हो गया. हालांकि गणेश ने इस दौरान अपनी गर्लफ्रेंड को मैसेज किया. जिससे वह पकड़ा गया.

सड़क से दी लिफ्ट, फिर उतारा मौत के घाट

पुलिस जांच में सामने आया कि गणेश ने अपनी योजना को अंजाम देने के लिए सड़क से एक व्यक्ति को लिफ्ट दी. उस व्यक्ति का नाम गोविंद यादव था. गोविंद नशे की हालत में था. गणेश ने इसी कमजोरी का फायदा उठाया. रास्ते में एक जगह कार रोककर गोविंद को खाना खाने दिया, फिर वह गहरी नींद में सो गया. इसके बाद गणेश ने उसे खींचकर ड्राइवर की सीट पर बिठा दिया और कार में आग लगा दी जिससे उसकी जिन्दा जलकर मौत हो गई.

कुछ समय बाद पुलिस को एक जली हुई कार और उसमें एक बुरी तरह जला हुआ शव मिला. कार से मालिक के कागजात भी बरामद हुए, जिससे शव की पहचान गणेश चव्हाण के रूप में की गई. पुलिस ने उसके परिवार को सूचना दी. परिवार ने भी बताया कि गणेश घर नहीं लौटा और उसका फोन बंद है. शुरुआती जांच में सबको यही लगा कि गणेश की जलकर मौत हो गई है.

शक की सुई दूसरी दिशा में घूमी

हालांकि जांच के दौरान कुछ बातें पुलिस को खटकने लगीं. मौत की परिस्थितियां पूरी तरह साफ नहीं थीं. इसी बीच पुलिस को गणेश की गर्लफ्रेंड के बारे में पता चला. जब उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि घटना के बाद भी गणेश ने उससे संपर्क किया था, लेकिन एक दूसरे मोबाइल नंबर से. यहीं से पूरा मामला पलट गया.

पुलिस ने उस दूसरे मोबाइल नंबर को ट्रैक किया और गणेश तक पहुंच गई. इसके बाद उसे हिरासत में लेकर सख्त पूछताछ की गई. पूछताछ में गणेश टूट गया और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उसने बताया कि उसने जानबूझकर अपनी कलाई का ब्रेसलेट कार में छोड़ दिया था ताकि पुलिस और परिवार को यकीन हो जाए कि वह मर चुका है.

हत्या का मामला दर्ज, जांच जारी

पुलिस के मुताबिक, यह पूरी वारदात बेहद सोच-समझकर रची गई थी, लेकिन गर्लफ्रेंड को किए गए मैसेज उसकी सबसे बड़ी गलती साबित हुए. फिलहाल गणेश चव्हाण के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आगे की जांच कर रही है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि इस साजिश में कोई और शामिल था या नहीं.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m