दिल्ली के नेशनल हाइवे NH-48 (GTK करनाल बाइपास रोड) पर रैश और लापरवाही से वाहन चलाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने इस मामले पर कार्रवाई की है. आउटर नॉर्थ जिला पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है और गाड़ी को जब्त भी कर लिया गया है. दिल्ली के नेशनल हाईवे-48 पर ‘दाऊद’ नाम लिखी काली स्कॉर्पियो से खतरनाक स्टंट करने और रश ड्राइविंग करने वाले युवक, ओखला के रहने वाले 21 वर्षीय दाऊद अंसारी ने सड़क पर लोगों की जान जोखिम में डालकर स्कॉर्पियो को जिग-जैग तरीके से चलाया था. पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्रवाई की और वाहन को जब्त कर लिया है.

दिल्ली के नेशनल हाइवे NH-48 पर रैश और लापरवाही से वाहन चलाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक काले रंग की स्कॉर्पियो-एन NH-48 पर जिग-जैग तरीके से तेज रफ्तार में दिखी.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक 18 जनवरी 2026 को एक काले रंग की स्कॉर्पियो-एन को NH-48 पर जिग-जैग तरीके से तेज रफ्तार में चलते हुए देखा गया, जिससे सड़क पर चल रहे अन्य वाहन चालकों और आम लोगों की जान को गंभीर खतरा पैदा हो गया था. यह घटना 18 जनवरी 2026 को दोपहर 3 बजे से 4 बजे के बीच GTK करनाल बाइपास रोड पर हुई थी. गाड़ी में टिंटेड शीशे लगे थे और उस पर Dawood भी लिखा हुआ था. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस अधिकारियों के संज्ञान में आ गाया था.

मामले की गंभीरता को देखते हुए आउटर नॉर्थ जिला पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए वाहन को ट्रेस कर इंटरसेप्ट कर लिया है. वहीं जांच में चालक की पहचान दाऊद अंसारी  निवासी जाबिर नगर, ओखला, दिल्ली के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि वाहन उसके पिता मुसाफिर अंसारी के नाम पर रजिस्ट्रेशन है. आरोपी का ड्राइविंग लाइसेंस भी जांच के बाद कब्जे में ले लिया गया है.

पुलिस ने वीडियो साक्ष्य और मौके से मिली जानकारी के आधार पर 20 जनवरी 2026 को समयपुर बादली थाने में FIR संख्या 0063/2026 दर्ज की है. आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 281, जिसमें सार्वजनिक मार्ग पर लापरवाही से वाहन चलाना और मोटर वाहन अधिनियम (MV Act) की धारा 184 जो खतरनाक तरीके से वाहन चलाना के तहत मामला दर्ज किया गया है. 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m