गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2026 को कोलकाता के बाहरी इलाके में एक गोदाम में लगी भीषण आग ने पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दी। दक्षिण 24 परगना जिले के नजीराबाद (आनंदपुर क्षेत्र) में तड़के करीब 3 बजे सूखे पैकेट वाले खाद्य पदार्थों और सॉफ्ट ड्रिंक्स की बोतलों से भरे गोदाम में आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि पास के दो अन्य गोदाम भी पूरी तरह जलकर खाक हो गए। अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई घायल हैं और परिजनों के अनुसार करीब 20 लोग लापता बताए जा रहे हैं। गोदाम के अंदर से दो शव बरामद किए गए. पुलिस के मुताबिक, सोमवार (26 जनवरी 2026) तड़के करीब 3 बजे ड्राई फूड गोदाम में लगी आग को बुझाने में लगभग 15 फायर ब्रिगेड की टीम जुटी है.
आग कैसे लगी
आग लगने का सटीक कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि गोदाम बाहर से बंद था, जिससे अंदर फंसे कर्मचारी और सिक्योरिटी गार्ड बाहर नहीं निकल पाए. रात की ड्यूटी पर मौजूद छह लोग और अन्य कर्मचारी गोदाम के अंदर फंसे थे. आग लगने की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया. संकरी गली में स्थित गोदाम होने से फायर ब्रिगेड को पहुंचने और पानी सप्लाई करने में शुरुआत में काफी दिक्कत हुई. लंबी पाइप की कमी से बचाव कार्य प्रभावित रहा.
दो गोदामों में फैल गई आग
आग पर आंशिक रूप से काबू पाने के बाद फायर फाइटर्स गैस कटर लेकर बिल्डिंग में घुसे.आनंदपुर के नजीराबाद में इस गोदाम में मुख्य रूप से सूखा, पैकेट वाला खाना और सॉफ्ट ड्रिंक्स की बोतलें रखी थीं. दमकल विभाग के अनुसार, आग पास के दो गोदामों में फैल गई और लगभग सब कुछ जलकर खाक हो गया.
फायर ब्रिगेड की टीम को आग बुझाने में हुई मुश्किलें
दमकल विभाग को सोमवार तड़के आग लगने की सूचना मिली. गोदाम एक संकरी गली में होने के कारण फायर ब्रिगेड की टीम को आग बुझाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा, क्योंकि लंबी पाइप के बिना पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही थी, जिससे स्थिति को कंट्रोल में लाने में देरी हुई. कुछ जगहों पर अभी भी आग लगी हुई है, और बाकी आग को बुझाने की कोशिशें जारी हैं.
यह राजनीति करने का समय नहीं: बंगाल के मंत्री
राज्य के ऊर्जा मंत्री अरूप बिस्वास घटनास्थल पर पहुंचे और मृतकों के परिवारों को सांत्वना दी. उन्होंने बचाव अभियान का जायजा लिया और लापता लोगों के परिवारों से भी बात की. मंत्री ने कहा, ‘पुलिस और फायर सर्विस के अधिकारी आग बुझाने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं. मुझे बताया गया है कि आग काफी हद तक कंट्रोल में है और फायर फाइटर्स बिल्डिंग में घुस गए हैं. अंदर कोई फंसा है या नहीं, यह बाद में पता चलेगा. यह राजनीति करने का समय नहीं है, बल्कि पुलिस और फायर सर्विस के अधिकारियों को अपना काम करने देने का समय है.’
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक





