मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना में आज एक बड़ा हादसा टल गया। यहां मुरैना जिला अस्पताल में अचानक भीषण आग लग गई। अस्पताल के SNCU वार्ड में आगजनी की खबर सुनकर  अस्पताल में हड़कंप मच गया। हादसे के बाद सभी बच्चों को SNCU वार्ड से सुरक्षित बाहर निकाला गया। 

इंदौर में नाबालिग की हत्या: जन्मदिन मनाने के दौरान नशेड़ियों में हुआ विवाद, एक दूसरे पर जमकर किया पथराव, दो घायल

जिला अस्पताल में आगजनी की घटना आज बुधवार को हुई। जानकारी के मुताबिक बच्चों के SNCU वार्ड में शॉर्ट सर्किट लग गई। हादसे के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। जिसके बाद सभी बच्चों को सुरक्षित निकाला गया। अस्पताल प्रबंधन आग के कारण की जांच में जुट गया है। 

कोहरा बना काल: खड़े टैंकर में जा घुसी कार, 1 की दर्दनाक मौत, 4 गंभीर रूप से घायल

वहीं इस हादसे के बाद अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। अस्पताल में मौजूद अग्निशमन यंत्र एक्सपायरी डेट के पाए गए हैं। आग बुझाने वाले सिलेंडर 16 अक्टूबर 2023 को एक्सपायर हो चुके हैं। 

इस मामले में अपर कलेक्टर सी वी प्रसाद ने कहा कि SNCU वार्ड में 44 बच्चे थे। सभी को दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। कहीं न कहीं काम में लापरवाही है।  इस मामले में शॉर्ट सर्किट होना गैर जिम्मेदाराना बयान है। 2 साल पहले बनी बिल्डिंग में शॉर्ट सर्किट होना उचित नहीं लगता है। अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उस ओर कार्रवाई जरूर की जाएगी। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus