शरद पाठक, छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से बड़ी खबर सामने आई है। यहां चंदन गांव स्थित विद्युत मंडल कार्यालय के भंडार गृह में सुबह 5:00 बजे अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि यहां मौजूद सुरक्षा गार्ड्स ने बिजली विभाग के अधिकारियों को सूचना दी और फायर ब्रिगेड को भी सूचना देकर बुलाया गया। लगभग 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद 11 फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया है।

Harda Patakha Factory Blast: सरकार ने सदन में दिया जवाब, कहा- जाने अनजाने में फैक्ट्री के पास बस गई बस्ती

इधर बिजली विभाग के भंडार गृह में लगी आग के बाद जिला प्रशासन को सूचना मिलते ही एसडीएम सुधीर जैन ने मोर्चा संभाला और आसपास के रिहायशी क्षेत्र के कई मकानों को खाली कराया। इस बीच शहर और आसपास के क्षेत्र से लगभग 11 फायर ब्रिगेड बुलाई गई। जिससे आग बुझाने का प्रयास किया गया।

Harda Blast Case: लापरवाह प्रशासन, आदेश जारी लेकिन अभीतक फैक्ट्री नहीं हुई सील

लगभग 3 घंटे बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया है। बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल नुकसान का आकलन नहीं लगाया जा सकता है। ज्यादातर स्क्रैप जला है और आग कैसे लगी इस बात का पता जांच के बाद ही चल सकेगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H