संदीप सिंह ठाकुर, लोरमी। मुंगेली जिले के लालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोदवाबानी में अधेड़ शख्स की मौत का मामला सामने आया है. शादी वाले घर में जश्न का माहौल उस वक्त गमगीन हो गया. जब शादी वाले घर से ठीक सामने तीन खेत बाद पेड़ पर परिजन की लटकी हुई लाश मिली. इस खबर से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है.

जानकारी के अनुसार बिलासपुर चिंगराजपारा का रहने वाला 52 वर्षीय भगत सिंह ठाकुर पिछले 3 दिनों पहले लालपुर थाना क्षेत्र के कोदवाबानी गांव अपने साले के घर शादी में परिवार सहित आया था, जिनका आज सुबह शादी घर के ठीक सामने तीन खेत के बाद परसा के पेड़ में लटकती हुई लाश मिली. इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई.

बताया जा रहा है कि 16 फरवरी को अपने परिवार वालों के साथ में साले के घर शादी में आया था. जहां बेटे और बेटी की शादी थी. इस दौरान लड़के की शादी में बरात जाने से लेकर कल ही बेटी की विदाई की गई है, जिसके बाद शाम करीब 7 बजे से गायब था, जिसकी आज तड़के सुबह पेड़ पर लटकी हुई लाश मिली है.

वहीं मामले में लालपुर थाना प्रभारी अमित कौशिक ने बताया अपने रिश्तेदार के घर तीन दिन पहले शादी में आया था, जिनका शव आज सुबह खेत में फांसी के फंदे पर लकटते हुए बरामद किया गया है. शरीर में कहीं भी चोट के निशान नहीं हैं. मौत के कारणों का पुलिस पता लगाने में जुटी है. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया है.

Read more : India Has the Second Highest Crypto Users Globally