संदीप शर्मा, विदिशा। यूक्रेन और रूस में लड़ाई को लेकर दुनिया के विभिन्न देशों की सांसे अटकी हुई वहीं कुछ लोग इस मौके का फायदा भी उठा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया जिसमें एक शख्स ने इसका फायदा उठाते हुए एमपी की एक महिला से हजारों रुपए की ठगी कर लही है। ठग ने महिला को ऐसा भरोसा दिलाया कि वे उसके झांसे में आ गई और पैसा उसके बताए अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया। पैसा ट्रांसफर करने के बाद उसे ठगी का अहसास हुआ।

जानकारी के अनुसार ठग ने यूक्रेन में पढ़ने वाली युवती का मां को मध्यप्रदेश में फोन काल किया। उसने खुद को पीएमओ भारत से बोलने का झांसा दिया। यूक्रेन में पढ़ाई कर रही सृष्टि विल्सन की मां वैशाली के साथ टिकट के नाम पर फ्रॉड हुआ है। वैशाली विल्सन का कहना है कि टिकट के नाम पर पीएमओ ऑफिस से फोन आया था। फोन करने वाले अपना नाम प्रिंस बताया था। क्योंकि मैं बहुत परेशान हूं इसलिए ज्यादा नहीं सोच सकती और मैंने 42000 रुपए उसके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए। आज 2 बजे तक टिकट देने का बोला है।

Read More : Old Pension Scheme: राजस्थान के बाद मप्र में पुरानी पेंशन योजना लागू करने की डिमांड, विवेक तन्खा ने उठाई मांग

महिला के पास 23 फरवरी को इस नंबर से काल आया था। नंबर 07060310745 और 09289336757 है। उन्होंने महिला को जो अकाउंट नंबर दिया था वे है A/c NO-100011193532, IFSC code ESFB 0011005 है।  आप भी इस नंबऱ और एकांउट नंबर से रहे सावधान।

आज तक कोई अपडेट नहीं आई

पैसा भेजने के बाद टिकट का सिलसिला शुरू होता है और कल से लेकर आज तक प्रिंस नाम का व्यक्ति वैशाली विल्सन को लगातार समय बताता रहता है कि कल 2 बजे तक आपका टिकट हो जाएगा परंतु आज तक कोई अपडेट नहीं आई। और इसी सिलसिले में परेशान वैशाली विल्सन ने विदिशा के कोतवाली थाने पहुंची और अपने साथ हुई धोखाधड़ी की एफ आईआर दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि प्रिंस नामक व्यक्ति से में लगातार संपर्क में बनी हुई हूं। उसने मुझे 5950 की राशि वापस भी कर दी है और आगे भी राशि वापस करने का बोल रहा है।

वहीं इस संबंध में विदिशा कोतवाली टीआई आशुतोष सिंह का कहना है जो जानकारी हमें प्राप्त हुई है उसके तहत हम तत्काल कार्रवाई कर रहे हैं। संबंधित बैंक को पत्र लिख रहे हैं।

बता दें कि विदिशा ब्लड बैंक में पदस्थ वैशाली विल्सन की बेटी सृष्टि विल्सन यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus