रवि शुक्ला. मुंगेली. जमीन विवाद को लेकर परिवार के 3 लोगों पर जानलेवा हमला हुआ. घायल लोगों का आज पर्यंत इलाज चल रहा है. पीड़ित परिवार के लिखित शिकायत के बावजूद 40 दिन से दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है. पीड़ित नंदकिशोर आज शिकायत लेकर एसपी पारुल माथुर के पास पहुंचा हुआ था. इस मामले की जानकरी के बाद एसपी ने कहा कि कल ही कड़ी कार्रवाई कर देंगे. आगे बोले कि पीड़ितों का इलाज बिलासपुर सिम्स में चल रहा था. जिसके चलते अभी तक पुलिस को पूरी रिपोर्ट नहीं मिल पाई थी. एसपी ने पीड़ित परिवार को कार्रवाई करने पूरा भरोसा दिलाया है.
मामले पर सवाल उठता है कि आखिर 40 दिन तक पुलिस क्या करती रही. अब तक ना ही हमलावरों को गिरफ्तार किया गया है और ना ही हमलावरों से कोई प्राथमिक पूछताछ ? चूँकि अब एसपी का कहना है कि कल ही कार्रवाई कर देंगे तो इस बात का आधार तो एसपी ही जानें. आपको बता दें कि विगत 12 जनवरी को पुरान गाँव के कुछ दबंगों ने जमीन को अपना बताते हुए गांव के ही एक परिवार पर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया था. हमले से 3 लोग गंभीर हो गए जिसका आज पर्यंत बिलासपुर सिम्स में इलाज जारी है.