रायपुर. प्रधानमंत्री मोदी ने भिलाई से झंडी दिखाकर जगदलपुर से रायपुर हवाई सेवा की शुरुआत की. एयर ओडिशा के इस विमान में कई खास यात्री सवार थे. इनमें पहले पैसेंजर के तौर पर लालूराम, नेत्रहीन छात्रा गुरुवारी, प्रयास विद्यालय का छात्रराहुल कवाछी जिसका हाल ही में आईआईटी में चयन हुआ है, बिंदू नेताम,मेडिकल स्टूडेंट, हाटकोचरा के रहने वाले हैं, तेंदूपत्ता संग्राहक हरबती यादव, और तैमानी,बाली कोंटा और बस्तर सांसद दिनेश कश्यप शामिल थे.
जगदलपुर और रायपुर के बीच इस फ्लाइट से महज 40 मिनट में दूरी तय होगी. इस तरह कई घंटो का सफर अब मिनटों में सिमट गया है. माना जा रहा है कि इस सेवा की शुरुआत से बस्तर को बहुत फायदा होगा.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा जिस बस्तर को पिछड़ापन गोला बारूद के लिए जाना जा रहा था , अब उसकी पहचान विकास और हवाई अड्डे को लेकर हो रही है