WhatsApp एक नए फीचर पर काम कर रहा हैं, जो चैटिंग अनुभव को बदलेगा. कंपनी चैट में फोटो, वीडियो और जीआईएफ को खोलते समय रिप्लाई सुविधा पर काम कर रही है. Wabetainfo, वॉट्सऐप पर निगरानी रखने वाली वेबसाइट ने इस अपडेट के डिटेल्स को साझा करती है. फिलहाल, कुछ बीटा टेस्टर्स को ये अपडेट उपलब्ध है. कंपनी आने वाले समय में सभी को इस अपडेट को लाइव कर सकती है.

चैटिंग एक्सपीरियंस में आएगा बदलाव (WhatsApp new update)

अभी चैट के दौरान किसी फोटो, वीडियो या GIF को खोलते समय ऐप में रिप्लाई का विकल्प नहीं मिलता. यानी आपको फोटो या वीडियो पर रिएक्ट या रिप्लाई करने के लिए फोटो पर स्वाइप करना होगा. यानी अगर आप सामने से भेजी गई कोई फोटो या वीडियो पर रिप्लाई करना चाहते हैं तो आपको फोटो को स्वाइप कर उस पर रिएक्ट या रिप्लाई करना पड़ता है. कंटेंट को ओपन करने पर फिलहाल कोई ऑप्शन मिलता. लेकिन जल्द आपको फोटो या वीडियो खोलने के बाद एक रिप्लाई का ऑप्शन मिलेगा. इस अपडेट से जुड़ी एक तस्वीर Wabetainfo ने शेयर की है जिसे हम यहां जोड़ रहे हैं. नया अपडेट यूजर एक्सपीरियंस को बदलेगा और चैटिंग एक्सपीरियंस को मजेदार भी बनाएगा.