Covid-19 Alert for India: चीन में कोरोना के नए वेरिएंट से नुकसान को देखते हुए भारत सरकार सतर्क हो गई है. बैठकों का दौर जारी है. इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया आज राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ एक बैठक करेंगे. इसमें हालात से निपटने और किसी भी बड़ी मुसीबत से बचने के लिए योजना बनाई जाएगी.

मांडविया ने भारत की तैयारियों पर गुरुवार को राज्यसभा में स्वत: संज्ञान लेते हुए बयान दिया था. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मांडविया ने कहा, ”हम लगातार स्थिति पर नजर रख रहे हैं. अभी चीन और भारत के बीच कोई भी सीधी उड़ान नहीं है, लेकिन लोग दूसरे रास्तों से आते हैं. ऐसे में हम इस पर ध्यान सुनिश्चित करने पर लगे हैं कि वायरस का कोई अज्ञात स्वरूप भारत में प्रवेश न करे और साथ ही यात्रा करने में कोई बाधा न हो.”

इसे लेकर PM Modi ने गुरुवार को हाई लेवल मीटिंग की. इसके अलावा कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों और स्वास्थ्य मंत्रियों ने कोविड-19 के लिए तैयारियों और प्रोटोकॉल की समीक्षा को लेकर बैठक की. इसमें भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनना अनिवार्य करने, जीनोम सीक्वेंसिंग बढ़ाने और जल्द से जल्द लोगों को कोरोना वैक्सीन की तीसरी डोज दिए जाने पर जोर दिया गया. बता दें कि ये बैठकें उत्तर प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में आयोजित की गईं. इनमें से कई राज्यों में अधिकारियों और मंत्रियों ने सतर्क रहने की सलाह दी, लेकिन कहा कि घबराने की कोई बात नहीं है. कोरोना वायरस को लेकर बढ़ती आशंका के बीच एक बार फिर से मास्क की वापसी शुरू हो गई है.