स्पोर्ट्स डेस्क- यही तो क्रिकेट का खेल है, यहां कुछ भी नामुमकिन नहीं है, क्रिकेट के मैदान में हर कुछ संभव है, और यही क्रिकेट का असली रोमांच भी है, कब कौन सा रिकॉर्ड बन जाए कुछ कह नहीं सकते। आईपीएल सीजन-11 के दूसरे ही दिन रिकॉर्ड बन गया। और ऐसा रिकॉर्ड जो आईपीएल इतिहास में अबतक नहीं हो सका है। पहली बार ऐसा हुआ है, इस रिकॉर्ड के साथ ही किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने जीत भी हासिल कर ली है।
लोकेश राहुल का रिकॉर्ड
वैसे भी लोकेश राहुल ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, पिछले सीजन तक रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू की टीम से खेलते आए हैं। लेकिन इस सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब की ने अपनी टीम में शामिल कर लिया है। जहां किंग्स इलेवन पंजाब के लिए विकेटकीपिंग कर रहे हैं, तो वहीं सलामी बल्लेबाज की भूमिका अदा कर रहे हैं। और किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते हुए अपने पहले ही मुकाबले में लोकेश राहुल ने ऐसी ताबड़तोड़ पारी खेल दी, जिसे देखने के बाद हर कोई उनकी बल्लेबाजी का दीवाना हो गया। किंग्स इलेवन पंजाब की टीम भी खुश होगी, कि उनका एक सलामी बल्लेबाज अपने ताबड़तोड़ फॉर्म में है, जो टीम के लिए अच्छी खबर है। लोकेश राहुल ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 16 गेंद में 51 रन की पारी खेली।
रिकॉर्ड ये नहीं है, रिकॉर्ड तो ये है कि राहुल ने महज 14 गेंद में ही 50 रन पूरे कर दिए। जो आईपीएल इतिहास में पहली बार हुआ है। आईपीएल की सबसे तेज फिफ्टी है, जो लोकेश राहुल ने अब अपने नाम कर लिया है। हलांकि इसके बाद राहुल 16 गेंद में 51 रन बनाकर क्रिस मोरिस के शिकार भी हो गए, अपनी पारी में राहुल ने 6 चौके और 4 सिक्सर उड़ाए, इतना ही नहीं शुरुआत में ही राहुल ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खतरनाक स्पिनर, अमित मिश्रा को टारगेट किया और उनके एक ओवर में 24 रन ठोक दिए, और जब किसी गेंदबाज की शुरुआत में ही लय बिगड़ जाए तो फिर से वापसी करना इतना आसान नहीं होता है, और हुआ भी वही अमित मिश्रा ने फिर 4 ओवर में 46 रन लुटाए और कोई विकेट भी नहीं ले सके, जो गेंदबाज गुच्छों में विकेट लेता था। वो गेंदबाज एक भी विकेट नहीं ले सका। लोकेश राहुल को उनकी इस शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।
इनके नाम था पहले ये रिकॉर्ड
इससे पहले आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड यूसुफ पठान और सुनील नारिने के नाम था जिन्होंने 15-15 गेंद में अर्धशतक लगाकर रिकॉर्ड बनाया था। पिछले सीजन में ही कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से खेलते हुए सुनील नारिने ने रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू के खिलाफ ये रिकॉर्ड बनाया था। तो वहीं यूसुफ पठान ने साल 2014 में कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से ही खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 15 गेंद में अर्धशतक लगाकर ये रिकॉर्ड बनाया था। लेकिन अब लोकेश राहुल ने 14 गेंद में ही आईपीएल की सबसे तेज फिफ्टी लगा दी है। और ये रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।