रायपुर. राजधानी के हिमालयन हाइट्स कॉलोनी की 7 वीं मंजिल से एक महिला की नीचे गिरने से संदिग्ध मौत मामले में पुलिस ने 5 से 6 लोगों को संदेहियों के आधार पर गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. जिसमें एक युवती भी शामिल है. मुख्य आरोपी पूजा अग्रवाल और नौकरानी को भी गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. सूत्रों मिली जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला सेक्स रैकेट से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. पुलिस ने मकान से आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है, इस वजह से सेक्स रैकेट के एंगल से भी पुलिस जांच कर रही है.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार की गई युवती और मृतिका महिला कोलकाता की रहने वाली है. देवपुरी में स्थित हिमालयन हाइट्स कॉलोनी में पूजा अग्रवाल के नाम से एक मकान किराया में लिया गया था. जहां पूजा अग्रवाल 105 कमरा नंबर पर रहती थी और 706 कमरा नंबर पर सेक्स रैकेट चल रहा था. वहीं मामले की मुख्य आरोपी पूजा अग्रवाल और नौकरानी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.

घटना स्थल के 7 वीं मंजिल पर खून के धब्बे पाए गए है, साथ ही पुलिस ने बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया गया है. जिससे ऐसा लग रहा है कि यहां सेक्स रैकेट चल रहा था. वहीं पुलिस की जाँच महिला की मौत स्पस्ट हो गयी है. पुलिस के मुताबिक महिला ने आत्महत्या की है. घटना से पहले उसका अपने बॉयफ्रेंड के साथ फोन पर विवाद हुआ था. इसी तनाव के चलते उसने 7 वी मंजिल से कूदकर छलांग लगा ली. मृत महिला का नाम मालिनी सरकार सर्कार है और वो कलकत्ता की रहने वाली थी. उसका प्रेमी भी कलकत्ता का ही रहने वाला है. हालाँकि इसके बाद भी पुलिस सेक्स रैकेट के मामले पर जाँच कर रही है.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ये भी बताया जा रहा है कि पूजा अग्रवाल कॉलोनी के एक फ्लैट में अपने बेटों के साथ रहती थी. साथ ही दूसरा कमरा लेकर वहां सेक्स रैकेट चला रही थी.

इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन पर सवाल भी उठ रहा है. जबकि पुलिस लगातार कॉलोनियों पर शघन चेकिंग करती है इसके बावजूद भी इस तरह के अवैध धंधे का पता नहीं लगा पाती है. अब तो पूरे मामले की जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा, फिलहाल पुलिस सेक्स रैकेट के मामले की जांच में जुटी हुई है.