प्रतीक चौहान. रायपुर. यूं तो छत्तीसगढ़ की फिल्म इंडस्ट्रीज में धाकड़-धाकड़ फिल्म Director मौजूद है. लेकिन अब इस इंडस्ट्री में इनको टक्कर देने के लिए एक युवा Director की एंट्री हो रही है… नाम है तोपेश पवार.


मूलतः राजनांदगांव के रहने वाले तोपेश पेशे से पत्रकार है, लेकिन उन्हें लगता है कि उनके अंदर Director के गुण हैं और वे अपनी बातें और कहानियों से समाज में ज्यादा पॉजिटिव मैसेज पहुंचा सकता है. रामोजी फिल्म सिटी और मुंबई में डायरेक्टरों को असिस्ट करने के बाद कुछ महीनों पहले वे अपने सपने को पूरा करने के लिए रायपुर आएं और उन्होंने अपने करियर का पहला एलबम ‘नैना जोही तोर नैना’ को डायरेक्ट किया.
इस गाने को खुंटाघाट में शूट किया गया है और इस गाने को कंचन जोशी और गौरव आर ने गाया है. इस गाने के बोल सूर्या समुद्र ने लिखे है. पिछले दिनों लल्लूराम डॉट कॉम और न्यूज 24 के दफ्तर में इस गाने के पोस्टर का विमोचन किया गया था. तोपेश बताते है कि वे अगले कुछ महीनों में अपना दूसरा एलबम लॉंच करने वाले है. आगे फिल्में और वेब सीरिज बनाने का भी प्लान वे कर रहे है.
उनका पहला एलबम ABHRAK STUDIOS के यू-ट्यूब चैनल के साथ-साथ Jio Sawan, Amazon Music, Gana.Com, Wink Music समेत 150 प्लेटफार्म में 11 जुलाई को रिलीज होगा. इस गाने का टीजर 7 जुलाई को ABHRAK STUDIOS के यू-ट्यूब चैनल पर शाम 5 से 6 बजे के बीच होगा.