अलीगढ़. उत्तर प्रदेश में बच्चों पर कुत्तों के हमले के मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला अलीगढ़ से सामने आया है. जहां खूंखार कुत्तों के झुंड ने एक 5 साल के बच्चे पर हमला कर दिया. हमले से बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.

इसे भी पढ़ें- महापंचायत में गरजे किसान नेता राकेश टिकैत, कहा-सरकार किसानों के साथ कर रही अत्याचार

दरअसल, पूरा मामला नगर के खादराबाद रोड के मोहल्ला सराय का है. जहां के रहने वाले शेख निवासी मुकेश कुमार मजदूरी करते हैं. घर से थोड़ी दूर खादराबाद रोड पर उनके खेत हैं. मुकेश का पांच साल का बेटा खड़ंजा पर जा रहा था. तभी कुत्तों के झुंड ने बालक को घेर लिया और हमला कर दिया.

इसे भी पढ़ें- नगर निकाय चुनाव: पिछड़ा वर्ग आयोग की सिफारिशों को योगी सरकार ने दी मंजूरी

खेतों में काम कर रहे किसान दौड़कर वहां पहुंचे. तब कुत्तों से बच्चे को मुक्त कराया. बच्चा लहूलुहान हो गया. बच्चे को अलीगढ़ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. मोहल्ले के ही वीरेंद्र सिंह ने बताया कि खूंखार कुत्तों का काफी आतंक है.

इसे भी पढ़ें- रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में लगी भीषण आग, एक बोगी जलकर खाक, देखें VIDEO…