जगदलपुर। आज नगरनार इस्पात संयंत्र में एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें 3 श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गए. दरअसल इस्पात संयंत्र में काम के दौरान हाइड्रोलिक मशीन पलट गई, जिसमें श्रमिक घायल हो गए. घायल श्रमिकों के नाम पुशांत, सुकुमार और सुरेंद्र चौधरी हैं.
तीनों श्रमिकों को जगदलपुर के एकता अस्पताल में चल रहा है. नगरनार इस्पात संयंत्र में काम करने वाले एक कर्मचारी शमीम मोहम्मद ने बताया कि तीनों श्रमिक काम कर रहे थे कि अचानक से हाइड्रोलिक मशीन पलट गई, जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. उसने बताया कि सुरक्षा के इंतजाम नाकाफी थे, जिसके कारण हादसा हुआ. उसने ये भी कहा कि इस तरह के हादसे में मुश्किल से ही किसी की जान बचती है.
वहीं नगरनार पुलिस स्टेशन के एएसआई किशोर जोशी ने कहा कि फिलहाल जांच की जा रही है कि हादसा कैसे हुआ और इसके पीछे कौन जिम्मेदार है. बता दें कि महाराष्ट्र की कंपनी के श्रमिक शेडिंग पर हाइड्रोलिक मशीन हटा रहे थे, उसी दौरान ये दुर्घटना हुई.