देहरादून। अवैध वसूली के खिलाफ देहरादून के डीएम सविन बंसल ने कड़ी कार्रवाई की और राजस्व उप निरीक्षक जयलाल शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। डीएम बंसल ने ऑडियो साक्ष्य आधार पर पटवारी का निलम्बन किया है। उन्होंने तहसीलदार को प्रकरण की विस्तृत जांच सौंपी है। इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मच गया है।
अवैध वसूली करने का आरोप
बता दें कि जिले के लाखामंडल, चकराता के लोगों ने पटवारी जयलाल शर्मा के खिलाफ डीएम सविन बंसल से शिकायत की थी। इस दौरान उन्होंने ऑडियो साक्ष्य (पेन ड्राइव) भी संलग्न किया था। पटवारी फर्जी विक्रय पत्र, दाखिल-खारिज और छोटे से बड़े दस्तावेज तैयार करने के लिए गरीबों, किसानों से अवैध वसूली करता था। जिससे तंग आकर उन्होंने डीएम से शिकायत की।
READ MORE: सीएम धामी ने छेड़ी ट्यूलिप उगाने की मुहिम, अपने आवास से की शुरुआत, उद्यान विभाग को ट्यूलिप के व्यवसायिक उत्पादन की कार्ययोजना बनाने दिया निर्देश
इसी शिकायत के आधार पर डीएम सविन बंसल ने जांच कराई और प्रारंभिक जांच में आरोप गंभीर प्रकृति के पाए गए। जिसके बाद डीएम ने उत्तराखंड राज्य कर्मचारी आचरण नियमावली 2002 के उल्लंघन के प्रथम दृष्टया आधार पर पटवारी जयलाल शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का फरमान जारी कर दिया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


