
Kaimur News: बिहार के कैमूर में पुलिस कस्टडी में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. मृतक को कल शुक्रवार (28 मार्च) को ही हिरासत में लिया गया था और शाम में उसकी मौत हो गई. पूरा मामला करमचट थाने का है. परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है. घटना की जानकारी मिलते ही भभुआ डीएसपी शिव शंकर कुमार खुद सदर अस्पताल पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की.
मारपीट के आरोप में थाने ले गई थी पुलिस
मृतक की पहचान संजय शंकर पांडेय के रूप में हुई है, जो करमचट थाना क्षेत्र के ठकुरहट गांव का रहने वाला था. दरअसल शराब के नशे में परिवार से मारपीट की सूचना डायल-112 को दी गई थी. इसके बाद पहुंची पुलिस ने संजय शंकर पांडेय को उनके घर से पकड़कर ले गई थी. जांच में भी शराब पीने की पुष्टि हुई. इसके बाद पुलिस कस्टडी में उनकी मौत हो गई. शव के गर्दन के ऊपर और पैर में हल्के जख्म के निशान पाए गए हैं.
पुलिस पर लगा लापरवाही का आरोप
परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है. मृतक संजय शंकर पांडेय के बड़े भाई अजय शंकर पांडेय ने बताया कि, मेरे भाई संजय शंकर पांडेय अपने परिवार वालों के साथ घर पर मारपीट कर रहे थे. इसकी सूचना हमने डायल-112 को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर थाने ले गई. यह शराब के नशे में भी थे. शाम को 5:30 बजे सूचना मिला की डेथ हो गई है. पुलिस की लापरवाही के कारण घटना घटी है. हम लोगों को न्याय चाहिए.
भभुआ डीएसपी ने बताई मौत की वजह
उधर इस मामले में भभुआ डीएसपी शिव शंकर कुमार ने बताया कि, डायल-112 को सूचना मिली थी कि करमचट थाना क्षेत्र के ठुकरहट गांव के संजय शंकर पांडेय अपने परिवार वालों के साथ शराब के नशे में मारपीट कर रहे हैं. पुलिस पहुंची तो वह अपनी पुत्री के साथ मारपीट कर रहे थे, जिसके बाद पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर थाने ले आई. अस्पताल में जब जांच के दौरान शराब पीने की पुष्टि हुई तो फिर उन्हें थाने लाया गया. यहां अचानक तबीयत बिगड़ने लगी. उपचार के लिए सदर अस्पताल भभुआ लाया जा रहा था, तभी रास्ते में उनकी मौत हो गई.
जांच के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन
डीएसपी शिव शंकर कुमार ने बताया कि, पूरे मामले की जांच मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में कराई जाएगी. पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी होगी. मेडिकल बोर्ड का गठन किया जाएगा. जांच रिपोर्ट के अनुसार कार्रवाई की जाएगी. सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. विनय कुमार ने बताया कि, जब जांच की गई तो डेथ पहले ही हो चुकी थी. गर्दन से थोड़ा ऊपर और पैर में हल्के जख्म के निशान हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ साफ हो पाएगा.
ये भी पढ़ें- प्यार का खौफनाक अंत! पटना के मरीन ड्राइव पर गर्लफ्रेंड का मर्डर करने के बाद प्रेमी ने खुद को मारी गोली…मचा हड़कंप
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें