NZ vs SL: स्पोर्ट्स डेस्क. न्यूजीलैंड ने तीसरे टी20 मैच में श्रीलंका को एक गेंद बाकी रहते चार विकेट से हराकर सीरीज 2-1 से जीत ली. सलामी बल्लेबाज टिम सीफर्ट ने 48 गेंद में 88 रन बनाए जिसकी मदद से न्यूजीलैंड ने आखिरी ओवर में लक्ष्य हासिल किया. इससे पहले श्रीलंका ने छह विकेट पर 182 रन बनाए थे. उसके लिए कुसल मेंडिस ने 48 गेंद में 73 रन बनाए जबकि पाथुम निसांका ने 25 और कुसल परेरा ने 33 रन की पारी खेली. सीफर्ट ने पहले विकेट के लिए चाड बोवेस के साथ 53 रन की साझेदारी की और कप्तान टॉम लैथम (31) के साथ दूसरे विकेट के लिए 52 गेंद में 84 रन जोड़े.
अचानक अया प्लेन…
वहीं 13वां ओवर चल रहा था. रजिता गेंदबाजी कर रहे थे और स्ट्राइक पर टिम सेइफर्ट थे. रजिता दूसरी गेंद डाल रहे थे तभी अचानक स्टेडियम में मौजूद फैंस और सभी खिलाड़ी आसमान की ओर देखने लगे. एक प्लेन बड़ी तेज रफ्तार से मैदान के ऊपर से गुजर रहा था. प्लेन इतना नीचे था कि ऐसा लगने लगा कि वो मैदान पर ही लैंड कर जाएगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं. मैदान के ऊपर से गुजरते हुए वो दूसरी ओर चला गया. इस दौरान मैच रुका रहा और हर कोई हैरानी से लाइव मैच में घुसे इस प्लेन को देखता रहा.
3 विकेट पर था 154 का स्कोर
न्यूजीलैंड का स्कोर 3 विकेट पर 154 रन था जब सीफर्ट आउट हुए. उस समय उसे 23 गेंद में 29 रन की जरूरत थी. आखिरी दो ओवरों में न्यूजीलैंड को 17 और आखिरी ओवर में 10 रन चाहिए थे. मार्क चेपमैन ने पहली गेंद पर छक्का लगाया लेकिन अगली पर आउट हो गए. जिम्मी नीशाम एक भी गेंद खेले बिना रन आउट हो गए. अब न्यूजीलैंड को चार गेंद में तीन रन चाहिए थे और चार विकेट बाकी थे. डेरिल मिशेल (15) ने अगली गेंद पर हवाई शॉट खेला और लपके गए. न्यूजीलैंड ने तीन विकेट लगातार गंवा दिए और अब उसे तीन गेंद में तीन रन चाहिए थे. अगली गेंद पर रचिन रवींद्र और एडम मिल्ने ने एक रन लिया. 5वीं गेंद पर रवींद्र ने दो रन निकालकर टीम को जीत दिलाई.
बता दें कि, सीफर्ट ने 48 गेंदों 10 चौके और तीन छक्के की मदद से 88 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 183.33 का था. यह उनके टी20 अंतरराट्रीय करियर का सबसे बड़ा स्कोर है. उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए खेलते हुए अब तक सात अर्धशतक लगाए हैं. उन्होंने अब तक 43 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 27.06 की औसत और 136.50 की स्ट्राइक रेट से 920 रन बनाए हैं. सीफर्ट के नाम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 76 चौके और 46 छक्के दर्ज है.
इससे पहले श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज मेंडिस ने अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 12वां अर्धशतक लगाया. उन्होंने मैच में 48 गेंद का सामना किया और 73 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने छह चौके और चार गगनचुंबी छक्के लगाए. उन्होंने मैच में 152.08 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. मेंडिस ने अब तक श्रीलंका के लिए 55 मैच खेले हैं. उन्होंने 23.96 की औसत और 133.68 की स्ट्राइक रेट से 1,270 रन बनाए हैं. उन्होंने 100 चौके और 59 छक्के जड़े हैं.