अनिल मालवीय, सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के ग्राम पिपलिया मीरा में रहने वाली 2 साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि एक ग्रामीण अस्पताल में डॉक्टर द्वारा गलत इलाज किया गया था, जिसके कारण बच्ची की आज मौत हो गई है। मामले में सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मृतिका का पोस्टमार्टम कर रही है, जिसके बाद जो तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार पुलिस कार्रवाई करेगी।
READ MORE: भोपाल सेंट्रल जेल अधीक्षक पर लगे प्रताड़ना के आरोप: महिला प्रहरियों ने की ये मांग, CM, DG जेल और मानवाधिकार आयोग से लगाई गुहार
जानकारी के अनुसार ग्राम पिपलिया मीरा के निवासी गजराज कुशवाहा ने कोतवाली थाना पुलिस को लिखित आवेदन दिया है, जिसमें कहा है कि उनके बड़े भाई कन्हैयालाल की बेटी दीक्षा आयु 2 वर्ष को गांव से 3 किलोमीटर दूर ग्राम बरखेड़ी के डॉक्टर अशोक विश्वकर्मा मुस्कान क्लिनिक ने 2 अक्टूबर को सुबह 10:30 बजे खांसी बुखार के कारण दिखाने पर इंजेक्शन लगाया गया। उसके बाद से दीक्षा कोमा में चली गई। बाद में जिला चिकित्सालय सीहोर में 2 अक्टूबर को पिक वार्ड एडमिट करने के बाद शाम 6 बजे हमीदिया रेफर कर रहे थे, जिसे बालिका के परिजनों ने भोपाल के मनन चाइल्ड केयर हॉस्पिटल लालघाटी से एयरपोर्ट रोड द्रोणाचल गेट के सामने भोपाल में एडमिट करने के बाद से इलाज चल रहा था। लेकिन मासूम बेटी को होश नहीं आया मनन हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने भी बच्ची की हालत नाजुक बताई थी।
READ MORE: मानव अधिकार आयोग के सदस्य से बदसलूकीः प्रियंक कानूनगो ने पूरी घटना को X पर किया पोस्ट
गांव के अशोक विश्वकर्मा डॉक्टर का लड़का देव विश्वकर्मा ने जिला चिकित्सालय में 2 घंटे साथ रहने के बाद गांव चला गया। पुलिस से कार्रवाई की मांग कर अशोक विश्वकर्मा डॉक्टर द्वारा किए गए गलत इलाज की जांच करने और गलत इलाज के लिए कार्रवाई करने की मांग की गई है। मामले में कोतवाली थाना प्रभारी रविंद्र यादव का कहना है कि सूचना मिलने के बाद पुलिस ग्राम पिपलिया मीरा पहुंच गई थी। मृतक बालिका का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। परिजन एक डॉक्टर पर गलत इलाज करने का आरोप लगा रहे हैं मामले में पुलिस जांच जारी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें