रायपुर. मुख्यमंत्री रमन सिंह ने विपक्ष की तुलना दशानन रावण से की है. देश में मोदी को रोकने एक होती विपक्षी पार्टी और प्रदेश में भाजपा को रोकने के लिए कांग्रेस और कुछ पार्टियों के बीच हो रहे गठबंधन पर हमला बोलते हुए रमन सिंह ने कहा कि दशानन के दस सिर के लिए 1 राम ही काफी है. मुख्यमंत्री ने पहली बार कांग्रेस के खिलाफ इस तरह से बड़ा हमला बोला है. उन्होंने एक तरह से मोदी को राम की संज्ञा दी है और विपक्ष को रावण. सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ सहित मध्यप्रदेश और राजस्थान में भाजपा की सरकार बनेगी ये तय है.
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की गोंडवाना गणतंत्र पार्टी और बसपा के साथ भी गठबंधन होने की चर्चा है. इसके साथ में कांग्रेस के साथ सभी विपक्षी दल मोदी के खिलाफ एक जुट हो रहे हैं. इसकी एक तस्वीर बीते दिनों कर्नाटक में कुमार स्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में दिखी थी. वहीं छत्तीसगढ़ में कोटमी के मंच पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ गोंगपा के अध्यक्ष हीरा सिंह मरकाम गले मिलते दिखे थे.