संतोष गुप्ता,जशपुर. छत्तीसगढ़ में इन दिनों विरोध प्रदर्शन का अलग ही ढंग देखने को मिल रहा है. इसी क्रम मेंअंबिकापुर में कांग्रेस ने कुछ दिन पहले ही पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम को लेकर अनोखा प्रदर्शन करते हुए मौदी और रमन ज्वेलर्स खोल दिया था. तो अब एक बार फिर से कांग्रेस ने अनोखा प्रदर्शन कर सबको सोचने के लिए मजबूर कर दिया है. दरअसल आज जशपुर ने कांग्रेसियों ने पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम के विरोध में अनोखा ही प्रदर्शन किया. कांग्रेसियों ने प्रदर्शन के लिए ऐसी स्थान का चयन किया जहां कुछ साल पहले सरकार ने रतन जोत के पौधे लगाए थे. उनमें से कुछ अब पेड़ बनकर तैयार हो गए हैं. कांग्रेसियों ने आज विरोध करने के लिए इन्हीं रतनजोत के पेड़ो को औजार बनाया और पेड़ से पत्ते तोड़कर पत्तों से डीजल निकाल कर प्रदर्शन करने लगे.
यह स्थान जिला मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूर एन.एच 43 के किनारे है जहां नहर के दोनों ओर रतनजोत के पेड़ लहलहा रहे हैं. कांग्रेस का आरोप है कि कुछ साल पहले छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार ने रतनजोत के पौधे के बीज से डीजल निकालने के नाम से पूरे प्रदेश में अरबो रूपये की राशि का बंदरबाट हुआ है.
रतनजोत के बीज खाने से गई कई बच्चों की जान
सरकार की मंशा थी की रतन जोत के पौधे के बीज से डीजल जैसा तेल बायो डीजल निकाला जायेगा. जिससे चार पहिया वाहन चलेगी परंतु ऐसा हुआ नहीं. कांग्रेस का कहना है कि रतन जोत के बीज से डीजल तो सरकार नहीं निकाल पाई लेकिन इसके बीज खाकर प्रदेश में कई बच्चों की जान गई है.
कांग्रेसियों का आरोप है कि जशपुर जिले के सभी आठ विकासखंड में अरबों रूपये के रतन जोत के पौधे लगाये गये थे जो किसी काम के नहीं हैं. जिला प्रशासन ने उद्यान विभाग, वन विभाग एवं अन्य विभाग के माध्यम से रतन जोत के पौधे लगवाये थे. ज्यादातर पौधे मर चुके हैं वहीं कुछ पौधे जो जीवित हैं वे कोई काम के नहीं हैं.
जीएसटी के दायरे में लाना चाहिए
इस दौरान कांग्रेस नेता राम भगत ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार को डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दाम को काबु करने के लिये पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाना चाहिये. जीएसटी के दायरे में लाने से पेट्रोल-डीजल के दाम अपने आप कम हो जायेंगे. साथ ही युवा मजदूर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सूरज चौरसिया ने कहा कि पेट्रोल-डीजल के बेतहासा वृद्धि से आम जनता पूरी तरह से टूट चुकी है. प्रतिदिन पेट्रोल की किमत बढ़ने से गावं के दो पहिया वाहन चालक अब वाहन चलाने से भी कतराने लगे हैं. उन्होंने भाजपा सरकार के रतन जोत को लेकर बनाये गये नारे ’’डीजल नहीं खाड़ी से डीजल मिलेगा अब बाड़ी से ’’ को याद करते हुए कहा कि सरकार का यह नारा डीजल को लेकर पूरी तरह से फ्लाप साबित हुआ. रतन जोत के पौधे उगाने के नाम पर पूरे प्रदेश में अरबो-खरबो रूपये का बंदरबाट हुआ है. प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे.