
बीजापुर. कोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र बीजापुर के भैरमगढ़ में एक महिला नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED की चपेट में आ गई. नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के नापाक इरादे से भैरमगढ़ के उसपरी गांव में आईईडी को प्लांट किया हुआ था, जिसके चपेट में आने से ग्रामीण महिला बुरी तरह घायल हो गई है. इस हादसे में महिला का बायां पैर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. घायल महिला को भैरमगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उसका प्राथमिक उपचार जारी है.

वहीं सूचना मिलते ही भैरमगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस घटना के बाद अलर्ट मोड पर आगई है और क्षेत्र में सर्चिंग ऑपरेशन शुरू कर दिया है.
