सुरेंद्र जैन,धरसीवां. यहां हुए एक सड़क हादसे में एक छात्रा की मौत हो गई है. जिसके बाद से ही ग्रामीणों का गुस्सा फूट गया और घटनास्थल पर ही ग्रामीण हंगामा करने लगे.
दरअसल मामला है धरसीवां से लगे ग्राम सोंडरा का. जहां स्कूल से आ रही है एक छात्रा की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई है. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और जमकर हंगामा करने लगे. इतना ही नहीं ग्रामीणों ने चक्काजाम भी कर दिया.
बताया गया है कि छात्रा कक्षा-11वीं में पढ़ती थी और सांकरा हायर सेकेंडरी स्कूल से आ रही थी,तभी एक निजी कंपनी की ट्रक ने उसे ठोकर मार दी,जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया है. छात्रा का नाम बिम्मी बताया गया है,जो सोंडरा की ही रहने वाली है. बता दें कि आस-पास स्कूल नहीं होने से छात्र-छात्राओं को एक गांव से दूसरे गांव जाना पड़ता है. जिसके कारण कई बार इस तरह की घटनाएं सामने आई हैं. इससे पहले यहीं से स्कूल से आते-जाते समय छेड़छाड़ का भी मामला सामने आया था.
इधर आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि सांकरा से पठारीडीह सड़क ग्रामीणों के लिए हैं,लेकिन आस-पास के उद्दोगों के भारी वाहन इसी मार्ग से आना जाना करते हैं,जिसके चलते इस तरह की घटनाएं होती रही है. बहरहाल पुलिस को भी घटना की जानकारी दी गई है और पुलिस जांच में जुटी है.