रायपुर. फ्रेंड्स फॉरएवर क्लब और महिला विंग्स के समर कैम्प में 5 दिन सबके लिए मस्ती की पाठशाला जैसी रही. बच्चे-बड़े सभी ने 5 दिवसीय समर कैम्प का खूब लुत्फ़ उठाया. 5 दिन तक लोगों ने जमकर धमा-चौकड़ी मचाई. पांचों दिन अलग-अलग तरह की प्रतियोगिताएं रखी गई थी. प्रतियोगिताओं में सबने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया. आज समापन के अवसर पर प्रतिभागियों का सम्मान किया गया.
साथ ही आज साइबर क्राइम व्याख्यान का भी आयोजन किया गया था. साइबर एक्सपर्ट आयुष गुहा और मोनाली गुहा ने दर्शकदीर्घा में उपस्थित सभी आगंतुकों और प्रतिभागियों को साइबर क्राइम से बचने की विस्तृत जानकारी दी. समर कैम्प में सतीश कटयारा सहित कई लोगों की सराहनीय भूमिका रही. कार्यक्रम महावीर नगर स्थित सत्यभामा सुंदरानी स्कूल में आयोजित किया गया.
कार्यक्रम में विशिष्ट अथिति अजित श्रिया कुकरेजा, तपेश जैन, पुनीत सोनकर, कविता नेभानी, रेखा कुकरेजा, ज्योति मेघानी, सपना कुकरेजा, अमृत कौर, सुनीता थोरानी, मुस्कान खट्टर, जिया राहेजा, महक ललवानी, अभिषेक सिंह, भावना परचानी, तनिष्का गुर्रानी, विशाखा गुर्रानी, रेणु जोतवानी, मानसी किंगरानी, पायल अदनानी व अन्य मौजूद रहे.
आज समर कैम्प के समापन अवसर पर सभी ट्रेनर्स का सम्मान किया गया. सभी बच्चों ने आज समापन अवसर पर शानदार डांस की प्रस्तुतियां दी. प्रतिभागियों का ट्रॉफी और मोमेंटो से सम्मानित किया गया. पांच दिन तक चले इस समर कैम्प की समापन को यादगार बनाने कई प्रतिभागियों ने आज शानदार डिश बनाकर लाये और सबने मिलकर जमकर एंजॉय किया.