सिरसा। हरियाणा के सिरसा में डेरा सच्चा सौदा के मुख्यालय में पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के नियुक्त किए गए कोर्ट कमिश्नर की निगरानी में तलाशी अभियान चल रहा है. इसके लिए पुलिस ने पुख्ता इंतजाम कर रखे हैं. एसपी रैंक के अधिकारियों की 10 टीमें, राज्य पुलिस, अर्धसैनिक बल, RAF, बम निरोधी दस्ता, दंगा निरोधी बल और फायर ब्रिगेड की टीम यहां मौजूद है. सेना की 4 टुकड़ियों को भी इमरजेंसी के लिए रखा गया है. ड्रोन से डेरे की सारी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है.
बैंक के 100 कर्मचारी भी डेरे के अंदर हैं. राजस्व विभाग की टीम को भी बुलाया गया है. यहां जेसीबी मशीनें भी पहुंची हैं. तलाशी अभियान की वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है. इसके लिए 50 वीडियोग्राफर डेरे में हैं. बताया जा रहा है कि डेरा 700 एकड़ में फैला हुआ है, इसलिए सर्च ऑपरेशन में काफी वक्त लग सकता है. इसकी सीलबंद रिपोर्ट हाईकोर्ट को सौंपी जाएगी.
वहीं डेरा सुरक्षाकर्मियों के पास 30 से ज़्यादा लाइसेंसी हथियार हैं. इधर गुरमीत राम रहीम ने ऐसा आडंबर रचा है कि बलात्कार के दोष में 20 साल की सजा मिलने के बावजूद आसपास के गांव वाले आज भी उन्हें पूजते हैं. वे मानते हैं कि गुरमीत राम रहीम निर्दोष हैं और वे षडयंत्र का शिकार बने हैं.
गौरतलब है कि गुरमीत ने सिरसा के पास अपना साम्राज्य बना रखा है. यहां उसने एक शहर ही बसा रखा है, जिसके अंदर सिनेमाहॉल, मॉल, स्कूल, होटल और रिसॉर्ट सब हैं.