Devendra Fadnavis-Eknath Shinde Meeting: महाराष्ट्र निकाय चुनाव में बीजेपी और शिवसेना के बीच मनमुटाव दूर हो गया है. देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे की meeting में महायुति बनाकर चुनाव लड़ने पर सहमति बनी. BJP और शिवसेना में दरार इतनी बढ़ गई थी कि अनुमान लगने लगा था कि दोनों PARTY अलग-अलग चुनाव लड़ सकते हैं. हालांकि, अब मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे की देर रात हुई मुलाकात के बाद से दोनों सहयोगी दलों के रिश्तों में गर्माहट आती दिख रही है.CM देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे ने सोमवार (8 December) की late night नागपुर में एक बंद कमरे में बैठक की. करीब डेढ़ घंटे लंबी चर्चा के बाद यह तय किया गया कि महाराष्ट्र नगर पालिका चुनाव महायुति के तौर पर एक साथ ही लड़ा जाएगा. इस बैठक में CM और Deputy CM के साथ चंद्रशेखर बावनकुले और रवींद्र चव्हाण भी मौजूद थे. 

सूत्रों की मानें तो बैठक में इस बात को लेकर positive चर्चा हुई है किMumbai-Thane सहित पूरे Maharastra की महापालिकाओं के चुनाव महायुति के रूप में jointly लड़ा जाएगा. महानगर पालिका के अनुसार स्थानीय स्तर पर नेताओं के बीच बातचीत अगले दो–तीन दिनों में शुरू हो जाएगी.बैठक में यह बात स्पष्ट की गई है कि महायुति के सहयोगी दल एक दूसरे नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल नहीं होने देंगे. बीजेपी और शिवसेना के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को एक-दूसरे की पार्टी में प्रवेश न दिया जाए.

कुछ दिन पहले एकनाथ शिंदे इसी बात को लेकर BJP से नाराज चल रहे थे. इतना ही नहीं,शिवसेना ने कैबिनेट बैठक का बहिष्कार डाला था. उसके बाद शिंदे और फडणवीस के बीच समझौता बैठक हुई. एकनाथ शिंदे के मंत्रियों को कुछ इस बात से भी नाराजगी थी कि उनकी जानकारी के बिना, उनके द्वारा लिए गए फैसले कैंसिल कर दिए जा रहे थे.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m