योगेश पाराशर, मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना में व्यापारी को दुकान के बाहर से गोली मारने से सनसनी फैल गई। फायरिंग के बाद बदमाश मौके से बाइक से फरार हो गए। गोलीबारी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई है।

कपड़ा व्यापारी प्रकाश कटारिया बाल बाल बचे

दरअसल घटना अंबाह थाना क्षेत्र की है, जहां कपड़ा व्यापारी की दुकान पर बदमाशों ने फायरिंग की है। गोलीबारी में कपड़ा व्यापारी प्रकाश कटारिया बाल बाल बचे। फायरिंग कर बदमाश मौके से फरार हो गए।

फिर 1 पार्षद पर कार्रवाई की लटकी तलवारः SDM ने 23 जनवरी को उपस्थित होने जारी किया नोटिस,

कार से बैटरी चोरी करने से रोका था

प्रकाश कटारिया प्रकाश फैशन पाइंट के नाम से दुकान संचालित करते है। दोनों बदमाश बाइक पर सवार होकर आए थे। बताया जाता है कि कपड़ा व्यापारी ने बदमाशों को कार से बैटरी चोरी करने से रोका तो बदमाशों ने कपड़ा व्यापारी की दुकान पर फायरिंग की है। फायरिंग की घटना सीसीटीवी में कैद हुआ है। कपड़ा व्यापारी ने थाने में घटना की शिकायत की है। पुलिस घटना की जांच कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H