देश की राजधानी दिल्ली की तंग सड़क पर शुरू हुआ मामूली विवाद कुछ ही मिनटों में खूनी वारदात में बदल गया। दरअसल, शनिवार देर रात अमन विहार में शिव चौक के पास एक बारात निकल रही थी। उसी वक्त वहां से एक DTC बस निकलने का प्रयास कर रही थी। बस और Alto कार के बीच रास्ता देने को लेकर शुरू हुई मामूली कहासुनी हत्याकांड में तब्दील हो गई।

मारपीट करने वालों ने राहगीर को भी नहीं बख्शा

Alto ड्राइवर ने फोन करके तुरंत अपने रिश्तेदारों को बुला लिया। कुछ देर बाद भीड़ वहां पहुंची और वह बस ड्राइवर विकास के ऊपर टूट पड़ी। फिर मारपीट इतनी बढ़ गई कि बीच-बचाव के लिए आए राहगीर सूरज को भी भीड़ ने नहीं बख्शा। इस घटना में दोनों को चोटें आईं और फिर उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया। लेकिन ड्राइवर की हालात गंभीर थी, इसलिए उन्हें सफदरजंग अस्पताल रेफर करना पड़ा।

पुलिस ने की 4 आरोपियों की पहचान

फिर पुलिस ने बस कंडक्टर उमेश के बयान के आधार पर FIR दर्ज की। चार आरोपियों की पहचान हो गई है। इनमें से एक आरोपी राहुल को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि बाकी 3 अभी फरार हैं। उनकी खोज में लगातार छापेमारी की जा रही है।

इलाज के दौरान ड्राइवर ने तोड़ा दम

लेकिन ये कहानी यहीं खत्म नहीं हुई। आज दोपहर दुखद खबर आई, पता चला कि ड्राइवर विकास ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अब पुलिस इस पूरे केस को हत्या का मामला मानकर जांच रही है। बारात में बजते ढोल-नगाड़ों के बीच पैदा हुआ यह छोटा सा विवाद एक फैमिली के लिए मातम में तब्दील हो गया।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m