अंकुर तिवारी. कोंडागांव. 50 किलो गांजा समेत एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है. वही दूसरा आरोपी मौके से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. आरोपियों की गिरफ़्तारी विगत शनिवार को होना बताया जा रहा है. मुखबिर की सूचना पर कोंडागांव पुलिस ने नेशनल हाईवे-30 में ग्राम मसोरा के पास नाकेबंदी कर संदिग्ध वाहनों की तलाशी ली. इसी बीच एक सफ़ेद रंग की कार में 50 किलो गांजा 40 छोटे-बड़े पैकेटों में भरे मिले.
पुलिस ने गांजा जब्त कर लिया है. गांजे की अनुमानित कीमत ढाई लाख रूपये से अधिक बताया जा रहा है. आरोपी जगीर सिंह (राजस्थान निवासी) को गिरफ्तार कर मामले की विस्तृत तस्दीक की जा रही है. वही आरोपी पुष्पेंद्र शर्मा ( कोटा राजस्थान निवासी) मौके से फरार हो गया. फरार आरोपी की तलाश में पुलिस जुट चुकी है.
नाकेबंदी कर गांजा जब्त करने की इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक शरद दुबे, उप कृष्णा साहू, प्रह्लाद यादव, मनोज नायक, प्रधान आरक्षक राजेश मनहर, आरक्षक रितुराज सिंह, जयमन मण्डावी, नरेन्द्र नेताम और अशोक मरकाम का सक्रिय योगदान रहा.