सुशील सलाम. कांकेर. 15 लाख रूपये का गांजा समेत एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी युवक ट्रक में भरकर गांजे की सप्लाई कर रहा था. मुखबिर की सूचना पर नाकेबंदी कर आरोपी युवक बिहार निवासी दीपू गुप्ता (23 वर्ष ) कोको गिरफ्तार कर लिया गया है. जानकारी के अनुसार ट्रक में 610 किलो 400 ग्राम गांजा भरा हुआ था.
पुलिस ने गांजा जब्त कर लिया है. कोरर थाना क्षेत्र का मामला बताया जा रहा है. बहरहाल कोरर थाना पुलिस बल ने नार्कोटिक्स एक्ट के तहत आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है. साथ ही मामले की विस्तृत तस्दीक में पुलिस जुट चुकी है.