राहुल परमार, देवास। मध्य प्रदेश के देवास-उज्जैन रोड पर बांगर के समीप एक तेज रफ्तार बस ने सड़क पर चल रही भेड़ों के झुंड को कुचल दिया। घटना में कई भेड़ों की मौत हो गई। वहीं हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया और बस के शीशे तोड़ दिए।

धार्मिक नगरों में शराबबंदी के साथ MP में महंगी होगी मदिराः आबकारी विभाग ने 20% अधिक दर पर दुकानों के आवंटन का बनाया प्रस्ताव

ग्रामीणों ने बताया कि, बांगर के पास भेड़ों के डेरे बने हुए हैं। हादसे के दौरान कुछ भेड़ें सड़क पर आ गईं, जिनको अंधाधुंध गति से आ रही बस ने कुचल दिया। घटना के बाद मौके पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए, और चक्का जाम कर हंगामा करने लगे।

महाकुंभ: ग्वालियर-प्रयागराज के बीच चलेगी तीन स्पेशल ट्रेनें, रेलवे ने श्रदालुओं को दी सौगात 

वहीं घटना के बाद मौका देख बस का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। इधर घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने बस को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m