सुरेन्द्र रामटेके,बालोद. थाना बालोद अंतर्गत टेकापार में रविवार को कार और बाइक में जोरदार भिड़ंत हो गई. जिसमें दो लोगों की मौत के साथ एक की हालत गंभीर बनी हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक बालोद के टेकापार में पुलिस चेकिंग लगा रखी थी. तभी आमने-सामने से आ रहे वाहन अचानक भिड़ गये. घटना के बाद घायलों को आनन-फानन में उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया. जहां डाक्टरों की टीम ने दो की मौत घोषित कर दिया. इस हादशे में गंभीर रुप से घायल को रायपुर के लिए रेफर कर दिया गया है. घटना को पुलिस ने दर्ज कर विवेचना में ले लिया है.
रॉग साइड में था कार चालक
पुलिस के द्वारा लगाई गई चेकिंग से नजर बचाते हुए निकल रहा कार चालक, विपरीत दिशा में कार चला रहा था. जिसके कारण हादशा हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि रॉग साइड़ से कार चालक काफी तेज वाहन चला रहा था. सामने से आ रहा बाइक सवार से टक्करा गया. एक की मौके पर मौत के साथ मोटर सायकल के भी परखच्चे उड़ गये. मिली जानकारी के मुताबिक बाइक पर तीन लोग सवार थे. जिसमें राजबती की मौके पर ही मौत हो गई, वही घायल गैंद सिंह की जिला अस्पताल बालोद में मौत के साछ जीवन लाल अभी भी जिदंगी और मौत के बीच जूझ रहा है.
पुलिस चेकिंग से बचने निकल रहा विपरीत साइड से
घटना में मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आरोपी कार चालक पुलिस के द्वारा लगाई गई, चेकिंग से बचने के लिए विपरीत दिशा से कार चला रहा था. गौरतलब है कि प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जगह-जगह वाहनों की चेकिंग अभियान लगाया जा रहा है. वहीं घटना के बाद काफी संख्या में जुट गये. आरोपी कार चालक के खिलफ सख्त कार्रवाई की मांग किया है.