रवि गोयल. जांजगीर चाँपा. जिले के डभरा के ग्राम चुरतेली में एक तेज रफ़्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपति की जान ले ली. बाइक सवार जगदीश सिदार अपनी पत्नी के साथ कुछ काम से जा रहा था इसी बीच डभरा के ग्राम चुरतेली में एक तेज रफ्तार ट्रक ने ठोकर मारते हुए दोनों को कुचल दिया. जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी.
घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार होने की कोशिश कर रहा था. जिसे डभरा पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक दंपत्ति का पंचनामा कार्रवाई कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है.