बलौदा बाजार। कॉलेज जा रही छात्रा को एक तेज रफ्तार केप्सूल वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर ही छात्रा की मौत हो गई। मृतक छात्रा का नाम रंजीता पटेल है, वह लवन शासकीय महाविद्यालय में बीए फर्स्ट ईयर की छात्रा थी। घटना से गुस्साए छात्र और वहां मौजूद लोगों ने छात्रा का शव सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया है। छात्र प्रशासन से मुआवजे की मांग कर रहे हैं।

मृतक छात्रा बुधवार की सुबह घर से कालेज जाने के लिए निकली थी। इसी दौरान तेज रफ्तार कैप्सूल वाहन ने छात्रा को अपने चपेट में ले लिया जिसकी वजह से छात्रा की मौत मौके पर ही हो गए। घटना से गुस्साए छात्र और वहां मौजूद लोग 2 घंटे से भी ज्यादा समय तक शव को सड़क में रख कर चक्का जाम कर दिए।

घटना की जानकारी लगते ही एसडीएम तीरथ राज अग्रवाल मौके पर पहुंच गए। प्रदर्शनकारी छात्रा की मौत पर 2 लाख रुपए के मुआवजा दिए जाने की मांग कर रहे हैं। एसडीएम नियमानुसार 25 हजार रुपए मुआवजा देने की बात कह रहे हैं लेकिन छात्र 2 लाख रुपए की मांग पर अड़े हुए हैं। प्रदर्शन की वजह से लवन बलौदाबाजर मार्ग में वाहनों की लंबी कतारें लग गई है।

देखिए वीडियो

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=xceLMZ008ow[/embedyt]