बेंगलुरु के राममूर्ति नगर से एक रूह कंपा देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत के मामले में चौंकाने वाला खुलासे हुए है. शुरुआती तौर पर कहां जा रहा था कि महिला की मौत आग लगने से हुई है. इस मामले में मृतका के पड़ोसी को ही गिरफ्तार किया गया है, जिसने पूछताछ में एक ऐसी खौफनाक साजिश को अंजाम देने की बात कबूल की है जिसे सुनकर इलाके के लोग दंग हैं. गिरफ्तार आरोपी की पहचान कर्नल कुरई के रूप में हुई है, जो मूल रूप से कोडगु जिले के विराजपेट का निवासी है और बेंगलुरु में पीड़िता के पड़ोस में ही रहता था. इस घटनाक्रम की शुरुआत 3 जनवरी, 2026 की रात को हुई, शुरूआती तौर पर यह कहा गया कि राममूर्ति नगर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत सुब्रमण्य लेआउट में रहने वाली शर्मिला डी.के. के घर में अचानक आग लग गई थी. इस अग्निकांड में शर्मिला की संदिग्ध मौत हो गई थी.

कर्नाटक के बेंगलुरु में 3 जनवरी को सॉफ्टवेयर इंजीनियर शर्मिला डीके (34) की हत्या हुई थी। रविवार को पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में उसने हत्या की बात कबूल की है। युवती ने आरोपी कर्नल कुरई (18) से शारीरिक संबंध मनाने से इनकार किया था। इसलिए उसने युवती की हत्या की थी।

 4 जनवरी को शिकायतकर्ता रोहित के. ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. शुरुआत में पुलिस ने इसे दुर्घटना मानते हुए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) की धारा 194(3)(iv) के तहत अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया था. पुलिस ने बताया कि 3 जनवरी की रात करीब 10.30 बजे राममूर्ति नगर के सुब्रमण्य लेआउट स्थित किराए के अपार्टमेंट में आग लगने की सूचना मिली थी। फायर ब्रिगेड ने जब आग बुझाई तो बेडरूम में शर्मिला का शव मिला था। शुरुआत में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात कही गई। फॉरेंसिक जांच में मामला संदिग्ध लगा।

आग जिस कमरे में लगे थी वो शर्मिला की फ्लैटमेट का कमरे था। जो 14 नवंबर से असम गई हुई थी। पुलिस को शर्मिला के पड़ोसी कर्नल कुरई पर शक हुआ था। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में आरोपी ने बताया 3 जनवरी की रात करीब 9 बजे वह स्लाइडिंग खिड़की के जरिए शर्मिला के फ्लैट में घुसा था। वो शर्मिला से शारीरिक संबंध बनाना चाहता था, लेकिन शर्मिला ने चिल्लाना शुरू कर दिया। आरोपी ने बताया कि उसकी और शर्मिला के बीच हाथापाई भी हुई। उसने शर्मिला का मुंह बंद कर दिया था, कुछ देर बाद वो बेहोश गई। इसके बाद आरोपी ने रूम में आग लगा दी और शर्मिला का मोबाइल लेकर वहां से भाग गया था।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m