कुंदन कुमार/पटना: पूर्व प्रधानमंत्री स्व चंद्रशेखर की जयंती के अवसर पर बिहार में राजकीय समारोह का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भूतपूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर सिंह की जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया. दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कंकड़बाग पहुंचें, जहां उनके मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी भी मौजूद रहे. 

‘चंद्रशेखर समाजवादी नेता थे’

इस मौके पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि चंद्रशेखर समाजवादी नेता थे. जिंदगी भर उन्होंने समाज के सभी वर्गों के लोगों के लिए काम किया था. आज भी हम लोग उन्हीं के सिद्धांत पर समाज के सभी तबके के लोगों के लिए काम कर रहे हैं. सच्चे समाजवाद की परिभाषा अगर कोई देता है, तो चंद्रशेखर की जीवन को उन्हें देखना चाहिए और उनसे सीख लेनी चाहिए.

‘बिहार का विकास कर रहे हैं’

आगे उन्होंने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी उन्हीं के आदर्श पर चलते हुए बिहार का विकास कर रहे हैं. हम लोग भी उस सरकार के अंग हैं, उनके विचारधारा को आगे बढ़ने का प्रयास एनडीए गठबंधन लगातार करता रहा है और आगे भी हम लोग उनके विचारधारा को बढ़ाने का काम करेंगे.

ये भी पढ़ें- Bihar News: रुपए लेनदेन को लेकर बदमाशों ने महिला को मारी गोली, हालत गंभीर