रायपुर. छत्सीगढ़ में दूसरे चरण के लिए आज मतदान हो रहे हैं. आम लोगों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ ही निर्वाचन से जुड़े लोग और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय भी पूरी शिद्दत से निर्वाचन के महाभियान को सफल बनाने में जुटा हुआ है. चुनाव सुगम, निष्पक्ष और निर्विवाद संपन्न कराने के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में प्रत्याशियों, राजनीतिक दलों एवं निर्वाचन अमले की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है. मतदान के दिन मतदान दल, मतदान केन्द्र की व्यवस्था, सुरक्षा इंतजाम तथा अन्य अमले की पल-पल की गतिविधियों की जानकारी एकत्रित की जा रही है. मतदान प्रतिशत से लेकर मीडिया को अपडेट करने तक निर्वाचन अमला कई स्तर और कई समूह में कार्य कर रहा है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में विभिन्न निगरानी कक्ष स्थापित किए गए हैं. इनमें टी.व्ही. मानिटरिंग कक्ष, सोशल मीडिया निगरानी कक्ष, पत्र परिनिरीक्षण कक्ष , सी-विजिल एप निगरानी कक्ष तथा कॉल सेंटर के माध्यम से पूरे राज्य निर्वाचन संबंधी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. ये टीम वैसे तो आचार संहिता के लागू होने के दिन से क्रियाशील हैं जो 24 घंटे कार्य कर रहे हैं पर विशेषतौर पर मतदान के दिन हर निर्वाचन क्षेत्र के हर मतदान केन्द्र की जानकारी एकत्रित की जा रही है. प्रदेश के दो हजार एक सौ बारह केन्द्रों से वेबकास्टिंग के माध्यम से सीधा प्रसारण भी किया जा रहा है.

वेब कास्टिंग – प्रदेश के दो हजार 112 मतदान केन्द्रों से सीधा प्रसारण किया जा रहा है. इन बूथो के अंदर मतदान की गति और गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. निगरानी कक्ष में बड़ी संख्या में इन बूथों पर चल रही गतिविधियों को देखा जा रहा है. मतदान अधिकारी भी फोन पर मतदान की जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं.

सी- टॉप्स एप सह वेबपोर्टल – इसके माध्यम से हर मतदान दल अपने क्षेत्र में हो रहे मतदान की स्थिति की जानकारी उपलब्ध करा रही हैं. मतदान की जानकारी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में ही डैशबोर्ड पर देखी जा सकती है. मतदान दलों के रूटचार्ट पर पल – पल की नजर , मतदान केन्द्र की जीयोटैगिंग , दलों की रवानगी से लेकर वापसी तक की जानकारी मिल रही है.

कॉल सेन्टर – कॉल सेन्टर में प्रदेशभर के मतदाता बड़ी संख्या में फोन के माध्यम से अपने मतादाता सूची तथा उससे जुड़ी जानकारियाँ एकत्रित कर रहे हैं. टोल फ्री नंबर 1950 के लिए 13 लाइनें एक साथ क्रियाशील है. यहाँ दिन भर सैकड़ों कॉल आते रहे.

टीवी मॉनिटरिंग – विभिन्न टीवी चैनलों में निर्वाचन संबधी प्रसारित खबरों और प्रदेशभर की गतिविधियों की निगरानी करने के लिए टीम लगातार तैनात है. टीम के सदस्य लगातार हो रही ब्रेकिंग खबरों की जानकारी अधिकारियों को उपलब्ध करा रहे हैं.

सोशल मीडिया – सोशल मीडिया का प्रभाव मतदान और निर्वाचन संबंधी गतिविधियों में भी साफ तौर पर देखा जा रहा है. इस सोशल प्लेटफार्म पर दिन भर निगरानी टीम सक्रिय रही.

शिकायत सेल – मतदान के दौरान मतदाता निर्वाचन संबंधी किसी भी समस्या अथवा शिकायत पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय को सीधे सूचित कर सकते हैं. लैंड लाइन नंबर 0771- 4913367 , 0771- 2221965 तथा 0771- 2211100 पर फोन बजते रहे.

देखिए वीडियो…

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=nQCt0Op_dhc[/embedyt]