
विकास कुमार/सहरसा: जिले में सड़क हादसा में जख्मी एक युवक की मौत हो गई. मधेपुरा-सहरसा मुख्य मार्ग में उस वक्त हुई जब बाइक से युवक वापस घर लौट रहा था और सामने से आ रही तेज रफ्तार में ट्रक से आमने-सामने टककर हो गई. मृतक छात्र की पहचान बनगांव थाना इलाके के बरियाही पंचायत के कमलपुर वार्ड 15 निवासी सुधाकर शर्मा का 18 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार के रूप में हुई है.
ट्रक से हो गई टक्कर
मृतक दो भाइयों में सबसे बड़ा था और वह इस बार ही इंटर एग्जाम में पास किया था. मधेपुरा यूनिवर्सिटी में किसी काम को लेकर घर से बाइक से निकला था और वापस लौट रहा था. इसी दौरान मधेपुरा-सहरसा मुख्य मार्ग में पुल के समीप अज्ञात ट्रक की बाइक से टक्कर हो गई. युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
परिवार में मचा कोहराम
जिसके बाद सहरसा शहर के एक निजी क्लीनिक में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां उसकी इलाज के क्रम में मौत हो गई. मौत की खबर सुनने के साथ ही परिवार में कोहराम मच गया. सहरसा सदर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार ने कहा कि सड़क हादसे में एक युवक की मौत हुई है. शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार के लिए कल काला दिवस था, जब CM नीतीश ने राष्ट्रगान का अपमान किया- तेजस्वी यादव
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें